Chandrapur 10 मई : अवैध सावकारी करते हुए लोगों को कर्ज देना और बदले में उनकी जमीन अपने नाम कर लेने के आरोप में पुलिस ने अशोक मूलजीभाई ठक्कर समेत 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
इस संदर्भ में रामनगर पुलिस ने जिन 8 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, उनमें अशोक मूलजीभाई ठक्कर, ऋषिराज सोमानी, रोहित सोमानी, सुनीता राधेश्याम सोमानी, राधिका सोमानी, अजय संघवी, प्रीति मनोज सिंघवी, स्तुति ऋषिराज सोमानी आदि का समावेश है.
उल्लेखनीय है कि, इसी प्रकार से अशोक मूलजीभाई ठक्कर के खिलाफ दुर्गापुर पुलिस स्टेशन में भी धोखाधड़ी और अवैध सावकारी के आरोप में मामला दर्ज हुआ है.
आर्थिक अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन यादव ने उपरोक्त जानकारी देते हुए लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, उक्त आरोपियों में से किसी ने भी अवैध सावकारी के तहत कर्ज देकर किसी की जमीन, फ्लैट, खेतजमीन, प्लॉट या अन्य जंगम संपत्ति अपने नाम कर ली हो तो वे पुलिस से संपर्क कर जानकारी दे सकते है, शिकायतकर्ताओं का नाम गुप्त रखने का भरोसा भी पुलिस ने दिया है.



Total Users : 1338
Total views : 2880