Chandrapur 11 जुलाई : मध्य रेलवे ने चंद्रपुर रेलवे स्टेशन को टर्मिनल का दर्जा देने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के तहत अब चंद्रपुर स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल सुविधाएं विकसित की जाएगी. इस स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढाकर 8 की जाएगी. इस निर्णय से अब चंद्रपुर स्टेशन से मुंबई, पुणे और अन्य बड़े स्टेशनों के लिए सीधी ट्रेन सेवा शुरू करने का मार्ग आसान हो जाएगा.
मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की ओर से यह जानकारी दी गयी है. दी गयी जानकारी के अनुसार मध्य रेल द्वारा चंद्रपुर रेलवे स्टेशन पर कोचिंग टर्मिनल सुविधाओं के प्रावधान को स्वीकृति प्रदान की गई है. यह निर्णय चंद्रपुर से ट्रेनों के प्रारंभ तथा मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के विस्तार की निरंतर सार्वजनिक मांग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
रेल प्रशासन ने कहा है कि, यह महत्वपूर्ण विकास कार्य न केवल स्टेशन के मौजूदा ढांचे को उन्नत करेगा बल्कि यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और क्षेत्र में परिचालन संबंधी अड़चनों को दूर करने में भी सहायक सिद्ध होगा.
प्रस्तावित टर्मिनल के तहत वर्तमान में कम उपयोग में आ रहा चंद्रपुर माल शेड अब उच्च स्तरीय यात्री प्लेटफार्मों में परिवर्तित किया जा रहा है, जिससे स्टेशन की कोचिंग क्षमता में वृद्धि होगी. साथ ही, स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार की ओर भी नए प्लेटफार्मों का निर्माण किया जा रहा है, जिससे प्लेटफार्मों की कुल संख्या आठ हो जाएगी. यह विस्तार यात्री यातायात की बेहतर संभाल और समग्र ट्रेन संचालन में सुधार सुनिश्चित करेगा.
उन्होंने यह भी बताया कि, यह परियोजना चंद्रपुर स्टेशन से 18 किलोमीटर दूर स्थित बल्हारशाह रेलवे स्टेशन यार्ड की भीड़ को कम करने में मददगार साबित होगी. बल्लारपुर स्टेशन वर्तमान में बड़ी मात्रा में यात्री और मालगाड़ियों का संचालन करता है.
चंद्रपुर को एक पूर्ण टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तित करने से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे के साथ मालगाड़ियों का आदान-प्रदान और अधिक सुगम होगा, जिससे समयपालन और संचालन क्षमता में वृद्धि होगी. जिला मुख्यालय होने के कारण चंद्रपुर से मुंबई और पुणे के लिए सीधी ट्रेनों की लगातार सार्वजनिक मांग रही है, जिसे यह विकास कार्य पूरा करेगा.
यात्रियों की पहुंच और सुविधा बढ़ाने हेतु स्टेशन पर दिव्यांगजन अनुकूल शौचालय, टैक्टाइल पाथवे, कोच इंडिकेशन बोर्ड और एकीकृत यात्री सूचना प्रणाली आईपीआईएस जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.



Total Users : 1338
Total views : 2880