Nagpur 7 अगस्त : नागपुर से पुणे के बीच प्रस्तावित बहुप्रतीक्षित वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ 10 अगस्त को होने जा रहा है.
नागपुर के अंजनी स्टेशन से शुरू होने वाली यह चेयर कार ट्रेन पुणे के हड़पसर के बीच का सफर 12 घंटे से भी कम समय में तय करेगी. यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलने वाली है. मध्य रेलवे ने इस नई वंदे भारत ट्रेन की समयसारिणी घोषित की है, जिसके अनुसार यह ट्रेन अजनी (नागपुर) स्टेशन से प्रति सप्ताह सोमवार को छोड़कर हर दिन सुबह 9.50 को निकलेगी तथा यह ट्रेन हड़पसर (पुणे) स्टेशन पर रात 9.50 को पहुँचेगी. यह ट्रेन वर्धा, बडनेरा, अकोला,भुसावल, जलगांव, मनमाड, कोपरगाँव, अहमदनगर और दौंड स्टेशनों पर रुकेगी. इसी प्रकार यह ट्रेन पुणे के हड़पसर स्टेशन से सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 6.25 को रवाना होकर शाम 6.25 को नागपुर के अजनी स्टेशन पर पहुंचेगी.



Total Users : 1338
Total views : 2880