Chandrapur 25 जुलाई : चंद्रपुर तथा गड़चिरोली जिलों में बुधवार की शाम से तेज बारिश हो रही है, इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार 25 जुलाई को दोनों जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. गुरुवार को जिले में होने वाली संभावित मूसलाधार बारिश के मद्देनजर चंद्रपुर के जिलाधिकारी ने जिले की सभीं स्कूलों को छुट्टी घोषित की है. जिलाधिकारी ने गुरुवार को सुबह 9 बजे यह आदेश जारी करते हुए कहा है कि, जिले के जो स्कूल सुबह से खुल गए है, उक्त स्कूलों के विद्यार्थियों को सुबह 11 बजे से पहले स्कूल को छुट्टी देकर घर वापस भेज दें, ताकि वे बीच बारिश में सकुशल घर पहुंच जाए. जिले में कल से हो रही बारिश के कारण चंद्रपुर शहर के समीप बने इराई डैम में जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है, इस बात के मद्देनजर ताप बिजलीघर प्रशासन ने इस डैम के 5 दरवाजें 0.25 मीटर से खोल दिये है, जिससे शहर के पास से गुजरने वाली इराई नदी में पानी का बहाव बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है.



Total Users : 1338
Total views : 2880