Chandrapur 12 जुलाई : समीपस्थ चांदा फोर्ट स्टेशन के पास शनिवार को शाम को एक मालगाड़ी पटरी से उतर जाने से चांदा फोर्ट- गोंदिया- जबलपुर रेल मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बल्लारशाह से चांदा फोर्ट की तरफ आ रही एक मालगाड़ी चांदा फोर्ट स्टेशन स्टेशन के पास आते ही पटरी पर से उतर गई. यह घटना शनिवार को शाम 6.15 बजे के करीब हुई. बताया जाता है कि, मालगाड़ी का 17 वें क्रमांक का डिब्बा पूर्णतः पटरी से नीचे उतर गया.
उल्लेखनीय है कि, चांदा फोर्ट – गोंदिया यह रेलमार्ग दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आता है. यह भी उल्लेखनीय है कि, यह रेलमार्ग सिंगल लाइन का होने से इस मार्ग पर अब यात्री ट्रेनों की यातायात प्रभावित हुई है. मालगाड़ी को पटरी से हटाने की जद्दोजहद शुरू की गई है, इसके लिए एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मंगवाई गयी है.
इस दुर्घटना के तुरंत बाद बल्लारशाह स्टेशन से यशवंतपुर- कोरबा यह 12252 क्रमांक की वैनगंगा एक्सप्रेस ट्रेन छूटने वाली थी. इस ट्रेन को बल्लारशाह स्टेशन पर ही रोक दिया गया था. इस ट्रेन का बल्लारशाह स्टेशन से छूटने का समय शाम 5.25 का है, किंतु यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटा देरी से चल रही थी. यह ट्रेन शाम 6.30 से बल्लारशाह स्टेशन पर ही खड़ी की गई थी.



Total Users : 1338
Total views : 2880