
शाइस्ता परवीन और मुंडी पासी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या और बेटे असद की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद से यूपी में उसका गैंग खत्म हो चुका है। लेकिन अतीक की बेगम शाइस्ता परवीन की तलाश अभी भी पुलिस और एसटीएफ को है। इस बीच खबर आ रही है कि लेडी डॉन मुंडी पासी इस मुसीबत की घड़ी में शाइस्ता की मदद कर रही है। हालांकि मुंडी पासी ने मदद करने की बात से साफ इनकार किया है।
Author: samruddharashtra
Post Views: 193



Total Users : 1338
Total views : 2880