अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का सिनेमा में बहुत ही लंबा संघर्ष रहा है। उनका निजी जीवन लंबे अरसे से सुर्खियों में रहा है। सोमवार को मुंबई में उनकी नई फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ का ट्रेलर लांच हुआ तो यहां पर भी बातें फिल्म की कम और उनकी संघर्ष यात्रा की होती रहीं। संघर्ष के दौरान का एक किस्सा सुनाते-सुनाते नवाजुद्दीन की जुबान फिसली और वह अपने निजी जीवन में रूमानियत के नदारद होने की बात भी भरी महफिल में कर बैठे।
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया, ‘अब तक मुझे मेरे रंग को देखकर डार्क किरदार निभाने के मौके मिले हैं। पहली बार मुझे मेरी इमेज से हटकर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में काम करने का मौका मिला है। यह सबसे बड़ी वजह रही है, इस फिल्म में काम करने की। शुरू से ही मैंने अलग-अलग किरदार निभाने में यकीन किया है, क्योंकि एक ही तरह के किरदार निभाकर बोर हो जाता हूं। अगर कोई मुझसे कहे कि सुपरस्टार बना दूंगा, शर्त सिर्फ यह होगी कि एक ही तरह के किरदार निभाने हैं तो खुद को गोली मार लूंगा।’
फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि शादी एक टॉर्चर है, इससे बचने के लिए क्या-क्या जुगाड़ किया जा सकता है? इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ रोमांटिक जोड़ी है। यह पहला मौका है, जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी को किसी फिल्म में रोमांस करने का मौका मिला है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘फिल्म की बात छोड़िए रियल लाइफ में भी कभी रोमांस करने का मौका नहीं मिला। लोग मेरा चेहरा देखकर इंटेंस किरदार के लिए ही अप्रोच करते हैं। रोमांस फीलिंग का मामला है, जिंदगी में मिला नहीं फिल्मों में मिल जाता है, वैसे भी रील और रियल लाइफ में क्या हो रहा है, पता ही नहीं चलता है। पूरी तरह से ब्लर हो चुका हूं।’
Love Again: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘लव अगेन’ का ट्रेलर आउट,सैम ह्यूगन संग रोमांटिक अंदाज में दिखीं देसी गर्ल
अपने संघर्ष के दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘जब मैं शुरू-शुरू में आया था, तब यह नहीं पता था कि ऑडिशन कैसे देते है? मैं हाथ से लिखा बायोडाटा लेकर घूमता था। एक बार एक ऑफिस में कटिंग डायरेक्टर से मिला और उसे हाथ से लिखा बायोडाटा दिया और जब उसने फोटो मांगी, तो पीछे जेब से निकाला, बीच से फोटो मुड़कर चिपक गया था, यह देखकर कास्टिंग डायरेक्टर भड़क गया और गुस्से से बोला दफा हो जाओ यहां से, ढंग की फोटो हैं नहीं एक्टर बनने चले आते हैं।’
Nikki Tamboli: निक्की तंबोली का ये है सुकेश चंद्रशेखर कनेक्शन, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मिला बड़ा मौका
फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह एक खास भूमिका निभा रहे हैं। नेहा शर्मा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि जो भी मौका मिलता है, वह नसीब से मिलता है।’ वहीं, मिमोह चक्रवर्ती ने कहा, ‘पहली बार मुझे इस फिल्म में काफी अलग किरदार निभाने का मौका मिला है। इस फिल्म के लिए मुझे अपना वजन भी थोड़ा बढ़ाना पड़ा। इस फिल्म भी शूटिंग दो दिन करने के बाद जब फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी ने ऑफिस में फोन करके बुलाया तो मुझे लगा कि यह फिल्म गई मेरे हाथ से, जैसा कि मेरे साथ कई बार हुआ है। लेकिन, उन्होंने मेरे लुक को लेकर डिस्कस किया और फिर नए लुक के साथ मेरी शूटिंग फिर से शुरू हुई।’