www.samruddharashtra.in

Breaking News
जिला पुनर्वास कार्यालय के सहायक अधिकारी नरेंद्र खांडेकर रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रकल्प पीड़ित प्रमाणपत्र की पुनर्समीक्षा के लिए मांगे 2 लाख चंद्रपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, स्कूलों को दी गयी छुट्टी, इराई डैम के 5 दरवाजें खोले गए नागपुर-पुणे वंदे भारत का 10 अगस्त से शुभारंभ, 12 घंटे से कम समय में पूर्ण होगा सफर चांदा फोर्ट स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेल यातायात प्रभावित, वैनगंगा एक्सप्रेस को बल्लारशाह में ही रोका गया. चंद्रपुर रेलवे स्टेशन बनेगा अब टर्मिनल, प्लेटफार्म की संख्या होगी 8, मुंबई, पुणे के लिए सीधी ट्रेनों का रास्ता आसान अवैध सावकारी के आरोप में अशोक ठक्कर समेत 8 के खिलाफ मामला दर्ज, सावकारी के बदले हड़पी लोगों की जमीन

Home » अन्य » Karnataka:अजान सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, केसी वेणुगोपाल ने किया इशारा

Karnataka:अजान सुनकर राहुल गांधी ने रोका भाषण, केसी वेणुगोपाल ने किया इशारा

karnataka election 2023 rahul gandhi stop speech after hearing azan video pm modi

जनसभा के दौरान राहुल गांधी
– फोटो : ANI

विस्तार

कर्नाटक के तुमकुरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अजान के दौरान अपना भाषण रोक दिया। दरअसल राहुल गांधी जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी, जिस पर उन्होंने तुरंत अपना भाषण रोक दिया और अन्य लोगों से भी शांत रहने की अपील की। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि जब राहुल गांधी भाषण दे रहे थे तभी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के पास आकर उन्हें अजान के बारे में बताया, जिसके बाद राहुल गांधी ने अपना भाषण रोक दिया।

‘भाजपा की 40 प्रतिशत सरकार’

जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपने इस बार अपनी सरकार बनानी है। पिछली बार भी आपने भाजपा की सरकार नहीं बनाई थी लेकिन भाजपा ने विधायकों को खरीदकर और लोकतंत्र को नष्ट करके अपनी सरकार बनाई। राहुल गांधी ने कहा कि बीते तीन सालों में भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है। कर्नाटक के लोग भी भाजपा सरकार को 40 प्रतिशत की सरकार कहते हैं मतलब वह हर काम में जनता से 40 प्रतिशत कमीशन लेते हैं। 

ये भी पढ़ें- Karnataka Election 2023: Priyanka Gandhi बोलीं ‘राहुल को दी गालियों पर किताबें लिखी जा सकती हैं’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

Poll not found

today rashifal

Our Visitor

0 0 1 3 3 8
Total Users : 1338
Total views : 2880