Chandrapur, 29 जुलाई : विश्व बाघ दिवस पर ही जिले में एक बाघ की संदिग्ध मौत से खलबली मच गई है.
बल्लारपुर वन परिक्षेत्र के तहत कलमना परिसर में बीट क्रमांक 572 में शनिवार को सुबह झाड़ियों एक बाघ मृत अवस्था में पाया गया. 4 वर्ष आयु के इस मादा की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. बाघ के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघ की मौत का कारण स्पष्ट होने की बात वन अधिकारियों ने की. मृत बाघ के सभीं अंग यथावत होने की बात भी उन्होंने बताई.
Author: samruddharashtra
Post Views: 147



Total Users : 1338
Total views : 2880