Mumbai 2 अगस्त : हिंदी, मराठी फिल्मों के मशहूर कला निर्देशक नितिन देसाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. पुणे के पास कर्जत में स्थित एनडी स्टूडियो में उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी की.
हिंदी तथा मराठी फिल्मों में सेट्स का डिज़ाइन करने में नितिन देसाई का नाम सबसे पहले लिया जाता था, उनके इस कार्य के लिए उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्टर का 4 बार नेशनल अवार्ड मिल चुका था.
देवदास, जोधा अकबर, प्रेम रतन धन पायो, लगान, हम दिल दे चुके सनम जैसी कई फिल्मों में उनके द्वारा डिजाइन किए गए सेट्स दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बने रहे थे. उनकी खुदकुशी की सही वजह अभी पता नहीं चल सकी है, लेकिन संभवतः उन्होंने आर्थिक परेशानियों के चलते आत्महत्या की होगी, ऐसा कयास लगाया जा रहा है.
Author: samruddharashtra
Post Views: 139



Total Users : 1338
Total views : 2880