Pune 4 अगस्त : पुणे एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी एक वृद्ध महिला यात्री ने दी, जिससे खलबली मच गई. इस महिला यात्री ने अपने बदन पर बॉम्ब लगे होने की धमकी देते ही एयरपोर्ट के सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया. यह घटना शुक्रवार को सुबह 9 बजे हुई.
सूत्रों के अनुसार नीता कपलानी (71) नामक यह महिला दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर आयी थी, इस बीच सुरक्षा जांच के दौरान हो रहे विलंब से उसका सुरक्षा अधिकारियों के साथ विवाद हो गया. इस विवाद के दौरान उसने सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि, जांच करके क्या होगा, उसके पास कुल 5 बम है, एक बदन के इस तरफ है, तो अन्य 4 बदन के दूसरी तरफ है. वृद्ध महिला यात्री से यह बात सुनते ही सुरक्षा अधिकारी हरकत में आये, उन्होंने महिला सुरक्षा अधिकारियों की मदद से महिला की तलाशी ली ,किंतु उसके पास से कोई बम बरामद नहीं हुआ. पुलिस ने संबंधित महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.



Total Users : 1338
Total views : 2880