Nagpur 12 अगस्त : नागपुर में भाजपा अल्पसंख्यक सेल की पदाधिकारी लापता सना खान की हत्या की गई है, हत्या के बाद उसका शव नदी में फेंका गया है. सना का बिजनेस पार्टनर अमित उर्फ पप्पू साहू ने गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा किया है. पप्पू साहू को पुलिस ने शुक्रवार की शाम गिरफ्तार कर लिया था. सना खान के लापता होने के बाद से ही पप्पू साहू भी लापता हो गया था और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी.
गौरतलब है कि, सना 2 अगस्त से लापता है. वह जबलपुर में अपने बिजनेस पार्टनर अमित उर्फ पप्पू साहू से मिलने जबलपुर जाने की बात कहकर 1 अगस्त को जबलपुर रवाना हुई थी, 2 अगस्त को उसने फोन कर अपने जबलपुर पहुंचने की बात परिजनों को बताई थी, उसके बाद से सना से उसके परिजनों का कोई संपर्क नहीं हुआ है. 2 अगस्त की दोपहर बाद से ही सना के तीनों मोबाइल बंद पाए जा रहे थे. सना का आखरी मोबाइल लोकेशन बेलखाडू और कटंगी के पास पाया गया था. पप्पू ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार उसने सना की राजुल सिटी स्थित एक मकान में सिर पर लाठी से प्रहार कर हत्या की, शव को चादर में लपेटकर कार की डिक्की में छुपाया तथा बाद में शव को हिरण नदी में फेंक दिया. इस काम के लिए पप्पू ने अपने एक मित्र की सहायता ली थी. उसने बताया कि, जिस रात वे शव को ठिकाने लगा रहे थे, उस वक्त तेज बारिश शुरू थी, जिसकी वजह से उन्हें किसी ने देखा नहीं. पप्पू ने पुलिस को दिए बयान में यह भी बताया कि, सना उससे हमेशा पैसों की मांग करती रहती थी, उस दिन भी वह रुपयों की मांग कर रही थी, जिससे दोनों के बीच विवाद हुआ, इसी झगड़े में पप्पू ने सना के सिर पर लाठी से प्रहार किया था.यह भी बता दें कि सना और पप्पू ने छह माह पूर्व ही प्रेम संबंधों के चलते कोर्ट मैरिज की थी. इस बीच शनिवार को पुलिस हिरण नदी में सना का शव बरामद करने तलाशी अभियान चलाने वाली है.



Total Users : 1338
Total views : 2880