Nagpur 17 अगस्त : एक पखवाड़े के लंबे अंतराल के बाद अब विदर्भ के सभीं जिलों में अगले 4 दिनों तक बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. इस संदर्भ में मौसम विभाग के नागपुर प्रादेशिक केंद्र विदर्भ में 17 से 23 अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उक्त दिनों में विदर्भ के नागपुर, चंद्रपुर, गड़चिरोली, यवतमाल, गोंदिया, भंडारा, वर्धा, वाशिम, अमरावती, अकोला, बुलढाणा आदि सभीं जिलों में अधिकांश स्थानों पर गरज, चमक के साथ बारिश का अनुमान व्यक्त किया है.

Author: samruddharashtra
Post Views: 161



Total Users : 1338
Total views : 2880