Nagpur 19 अगस्त : आप अगर 30 और 31 अगस्त को नागपुर-भुसावल रेल मार्ग से आगे की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हो, तो एक बार रेलवे समय सारिणी की ओर जरूर ध्यान दें, क्योंकि 30 और 31 अगस्त को मध्य रेलवे ने नागपुर और भुसावल रेल मार्ग से दौड़ने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया है. भुसावल डिवीजन के मूर्तिजापुर स्टेशन यार्ड में लोंग हॉल लूप के काम के लिए मध्य रेलवे ने 30 अगस्त के शाम 6 बजे से 31 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक के लिए यह यातायात और पावर ब्लॉक लिया है.
इस काम के तहत रेलवे ने उक्त दिनों में कुछ ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है, जिसमें
- 17641 काचीगुडा-नरखेर एक्सप्रेस,
- 17642 नरखेर-काचेगुडा एक्सप्रेस,
- 01127 एलटीटी-बल्हारशाह स्पेशल,
- 01128 बल्हारशाह-एलटीटी स्पेशल,
- 11121 भुसावल-वर्धा एक्सप्रेस,
- 11122 वर्धा-भुसावल एक्सप्रेस,
- 22117 पुणे-अमरावती एक्सप्रेस,
- 22118 अमरावती-पुणे एक्सप्रेस,
- 01365 भुसावल-बडनेरा पैसेंजर,
- 01366 बडनेरा-भुसावल पैसेंजर,
- 12111 मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस,
- 12112 अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस,
- 12136 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस,
- 12135 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस
आदि का समावेश है.
Author: samruddharashtra
Post Views: 104



Total Users : 1338
Total views : 2880