Chandrapur 7 सितंबर : जिले के बल्लारपुर वन परिक्षेत्र के कलमना उपक्षेत्र में गुरुवार 7 सितंबर को बाघ के 2 शावक मृत अवस्था में पाए जाने से खलबली मच गई है. शावकों की मौत किस वजह से हुई इस बारे में अभी कोई स्पष्टता सामने नहीं आयी हैं.
वन विभाग के कुछ कर्मचारी गस्ती पर थे कि, उन्हें कलमना उपक्षेत्र के कम्पार्टमेंट क्रमांक 572 में बाघ का एक शावक अशक्त अवस्था में नजर आया. वन कर्मियों ने तुरंत इस शावक को रेस्क्यू करते हुए उसे प्रथमिक उपचार के लिए ताडोबा अंधारी बाघ परियोजना के वन्यजीव उपचार केंद्र में रवाना कर दिया.
तत्पश्चात उस स्थान पर और तलाशी करने पर कर्मियों को थोड़ी ही दूरी पर बाघ के 2 शावक मृत अवस्था मे पाए गए. विस्तृत पंचनामा करने के बाद दोनों मृत बाघ शावकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया हैं. दोनों शावकों के शवों का पोस्टमार्टम हुआ है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही बाघ के शावकों की मौत का सही कारण सामने आएगा. पोस्टमार्टम करने वाली टीम में डॉ कुंदन पोडचेलवार, डॉ दिलीप जांभुले का समावेश था. इस संदर्भ में वन विभाग के अधिकारी आगे की जांच करने में जुटे हुए हैं.



Total Users : 1338
Total views : 2880