Nagpur 14 सितंबर : चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय विधायक किशोर जोरगेवार के कट्टर समर्थक कलाकार सत्तया मल्लारप ने जोरगेवार के यंग चांदा ब्रिगेड से विदा लेते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया हैं. मल्लारप यंग चांदा ब्रिगेड के युवक शहर अध्यक्ष पद पर कार्यरत थे. उन्होंने नागपुर में राष्ट्रवादी कांग्रेस के युवा नेता, विधायक रोहित पवार की उपस्थिति में पार्टी में प्रवेश किया. इस अवसर पर युवा नेते सलिल देशमुख, दिलीप पनकुले, शेखर सावरबांधे, चंद्रपुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र वैद्य प्रमुखता से उपस्थित थे.
Author: samruddharashtra
Post Views: 73



Total Users : 1338
Total views : 2880