Chandrapur 8 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में चंद्रपुर-वणी-आर्णी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार की जुबान फिसलने से यहां नया विवाद खड़ा हुआ है. इस सभा में मुनगंटीवार द्वारा कांग्रेस की आलोचना करते समय असभ्य भाषा का प्रयोग किया गया जिससे उपस्थित श्रोताओं खासकर महिलाओं का सिर शर्म से झुक गया. मुनगंटीवार द्वारा अपने संभाषण में कांग्रेस के खिलाफ प्रयोग की गई भाषा को लेकर अब जिले में तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त हो रही है.
स्थानीय मोरवा के एक प्रांगण में प्रधानमंत्री मोदी की बिशाल चुनावी रैली आयोजित की गई थी. चंद्रपुर क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार और गड़चिरोली क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अशोक नेते के प्रचार हेतु आयोजित इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी उपस्थित होने से पहले मुनगंटीवार ने अपना भाषण शुरू किया, लेकिन भाषण के दौरान मुनगंटीवार की ओर से जब कांग्रेस की आलोचना करते समय जिन शब्दोँ और भाषा का प्रयोग किया गया, उसे सुनकर सभास्थल में मौजूद श्रोताओं खासकर महिलाओं के सिर शर्म से झुक गए.
मुनगंटीवार ने अपने भाषण में कांग्रेस की आलोचना करते समय उसे भाई बहन के कपड़ें उतारकर उन्हें एक बेड पर सुलाने वाली पार्टी बताया. मुनगंटीवार के मुख से ऐसे शब्दों का प्रयोग सुनते ही उपस्थित श्रोता अवाक रह गए. मुनगंटीवार के मुख से इस तरह की भाषा से सुनकर श्रोता एक दूसरे का मुंह देख रहे थे. बहरहाल मुनगंटीवार के इस भाषण की क्लिप अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही है, जैसे कैसे यह क्लिप लोगों तक पहुंच रही है, जिले से अब इस भाषण के खिलाफ तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त होने लगी है. सोशल मीडिया पर भी इस भाषण को लेकर क्रोधजनक प्रतिक्रिया सामने आ रही है.



Total Users : 1338
Total views : 2880